बैतूल में सोनाघाटी मंदिर घूमने का स्थान? sonaghati ghumne ki jagah बैतूल मध्यप्रदश आओ तो जरूर घूमना सोनाघाटी के ये मंदिर रेलवे ट्रैक पहाड़ी वीडियो ग्राफ़ी ब्लॉग्गिंग बनाए सेल्फी लेने के लिये अद्भुत जगहे है
सोना घाटी का मंदिर प्रसिद्ध मंदिर है जो कई सालों से जिला बैतूल में स्थित है. आप यहां अपनी फैमिली परिवार फ्रेंड के साथ घूमने के लिये व दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. आप भी अगर बैतूल शहर के आस पास के निवासी है। और आपको पता नहीं है। बढ़िया – बढ़िया घूमने के जगह? तो में आज आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से एक संपूर्ण जानकारी दूंगा सोना घाटी में स्थित हनुमान मंदिर और शिव मंदिर के बारे में आप इस पोस्ट को लास्ट तक पड़ोगे तो जानोंगे। आइये शुरू करते है।
बैतूल शहर:-
बैतूल शहर की बात करें तो बैतूल शहर मध्यप्रदेश में घने जंगलों से घिरा हुआ है. और यहां पर अधिकतर सोयाबीन और मक्का गेहूं की पैदावार होती है. बैतूल शहर के आसपास के गांव में आदिवासी मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा पाए जाते हैं. जो की मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। और अपना घर चलाते है। बैतूल में स्थित कई सारे मंदिर है लेकिन सोनाघाटी का मंदिर सबसे अच्छा मंदिर है। यहाँ पर आपको बनावटी चीजे नहीं मिलेगी। आपको यहाँ जा के सुकून सा फील होगा और। आत्मा को शांति मिलेगी।
अब जानते हैं सोनाघाटी में शिव मंदिर और हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर के बारे में.
सोना घाटी मंदिर का अद्भुत मनोरम:-
सोना घाटी के मंदिर से आप हरे भरे जंगल के साथ-साथ पहाड़ी रेलवे ट्रैक खाई एक छोर से दूसरे छोर के मंदिर का दर्शन अद्भुत पूरे बैतूल का दृश्य नजारा आदि देख सकते हो आप अपने फैमली के साथ फ्रेंड के साथ सेल्फ़ी और वीडियो बना सकते हो इंस्टाग्राम रील बना सकते हो।
1. भोले बाबा का मंदिर:-
1954 में वाड़ीवा आदिवासी दंपति के द्वारा शिवलिंग की स्थापना की गई थी तब से ही यहाँ महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर बहुत बड़ा मेला लगता आ रहा है. बैतूल जिले के कोने-कोने से लोग दर्शन करने के लिए श्रद्धालु यहां आते हैं. और दर्शन करते है। कहा जाता है की शिवमंदिर में दर्शन करने से हर मानोकामना पूरी होती है। और भक्त यहाँ जल्द ही लौट के आते है। आप भी दर्शन या घूमने के उद्देश से यहाँ जाये तो जा सकते है। दिन भर ये मंदिर खुला रहता है।
और यहाँ दर्शन करने के कोई शुल्क नहीं लगता है। कम से कम 60 -70 सीढ़ी चढ़कर आपको इन मंदिर तक जाना होंगे आप इन मंदिरो में साम साम को जाये तो और भी बेहतर रहेगा। इस टाइम मौसम बड़ा ही सुहाना रहता है।
यह भी पढ़े – चिचोली मध्यप्रदेश का छुपा रत्न, यात्रा करें, घूमें और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लें!
2. चमत्कारी हनुमान मंदिर:-
जैसे बताया दोस्तों की एक छोर पर चमत्कारी हनुमान मंदिर भी है. शिवमंदिर से हनुमान मंदिर दिखाई देता है और हनुमान मंदिर से शिवमंदिर दिखाई देता है। और बीच में रेलवे ट्रैक है और रोड है। जहा हिंदी बॉलीवुड फिल्म में ट्रेन जाते हुए का सीन दिखाया गया है।
हिंदी बॉलीवुड फिल्म “सोनाघाटी बैतूल “ में एक सीन है जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन नजर आते हैं। यह सीन फिल्म के आखिरी अध्याय में है जब वे एक रेलवे स्टेशन पर हैं। यह फिल्म 1984 में रिलीज़ हुई थी और डायरेक्टेड गई थी दीपक शिवदासानी द्वारा।
इस मंदिर का इतिहास 200 साल से भी पुराना माना जाता है। कहा जाता है कि यहां भगवान हनुमान की स्वयंभू प्रतिमा स्थापित है। सोनाघाटी, बैतूल में स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर, भगवान हनुमान को समर्पित एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर अपनी चमत्कारी शक्तियों और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए जाना जाता है।
मंदिर सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। मंदिर में प्रवेश निःशुल्क है। रात के टाइम यहाँ नहीं जाने दिया जाता है। यहाँ के पुजारी का कहना है की इसको चमत्कारी इसलिए कहा जाता है जो सच्ची श्रद्धा यहां लेकर आता है उसको लाभ मिलता है और जो नहीं मानता उसको कुछ नहीं मिलता. 200 साल पहले ये मंदिर एक छोटा सा मंदिर था. अभी इस मंदिर में हजारों की संख्या में बैतूल के आसपास के लोग यहां हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं. और सेल्फ़ी फोटो वीडियो ग्राफ़ी करते है।
यह भी पढ़े – बैतूल में सोनाघाटी मंदिर घूमने का स्थान?
बैतूल सोनाघाटी मंदिर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन से कैसे पहुंचे:-
अगर आप देश विदेश के किसी भी कोने से यात्रा कर रहे है। यहाँ आना चाहते है तो आपको सबसे पहले रेलवे स्टेशन उतरना है। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे है तो। सोनाघाटी की दूरी (5.5 km) है 10 मिनट लगते है। आपको टैक्सी से जाने में। और अगर बस स्टैंड से जा रहे है तो (4.8 km) यहाँ से भी आप 10 मिनट में जा सकते है। आप ऑटो टैक्सी बुक करके अपने हिसाब से सौदा करके जा सकते है।
निष्कर्ष:-
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर कमेंट करे और ऐसी ही तीर्थ स्थल घूमने की जगहे आदि संबंधित जानकारी के लिये हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन कर ले। और डेली अपडेट पाये मिलते है दोस्तों आपसे एक नये पोस्ट के साथ।
आप इन लिंक पर क्लिक करके वीडियो के माध्यम से भी जगह का अद्भुत नज़ारा देख सकते हो:-
- हनुमान मंदिर – क्लिक लिंक – https://www.youtube.com/watch?app=desktop&v=gjSoe5ipd5c
- शिव मंदिर क्लिक लिंक – https://youtu.be/JnnACnStztk?si=RaWeAHg2OXf9JC4I
3 thoughts on “बैतूल में सोनाघाटी मंदिर घूमने का स्थान?”