केरपानी हनुमान मंदिर, मध्य प्रदेश में आस्था और प्रकृति का संगम घूमने की जगह:-

केरपानी हनुमान मंदिर मध्य में प्रदेश में घूमने की जगह:-

सफर जगत के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको आज हम बताएँगे की आप जिला बैतूल मध्य प्रदेश मैं स्थित प्रसिद्ध हनुमान केरपानी मंदिर कैसे जा सकते है. यहां हनुमान जी की विशाल मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है.

हनुमान जी की मूर्ति का रहस्य:-

मंदिर के पुजारी द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले केरपानी के पास के गांव के पटेल के सपने में हनुमान जी ने दर्शन दिए थे. कहानी वहीं से शुरू होती है. कहा जाता है कि कई सालों पहले 2 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति को बैलगाड़ी से ले जाया जा रहा था रास्ते में केरपानी गांव में बैलगाड़ी का पहिया टूट गया और मूर्ति को दूसरी बैलगाड़ी में नहीं रखा जा सका

ग्रामीणों ने मिलकर की हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना:-

ग्रामीणों ने और पटेल ने मिलकर सर्वसम्मानित से मूर्ति को वहीं स्थापित कर दिया फिर धीरे-धीरे श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए सिंदूर के कारण मूर्ति का आकार बढ़ता गया और आज यहां लगभग सात फीट ऊंची हो गई है.भक्त और श्रद्धालु हजारों की संख्या में आकर दर्शन करते हैं. और मंगलवार और शनिवार को अधिकतर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

मंदिर का खुलने का समय और शुल्क :-

मंदिर सुबह 6:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक खुला रहता है. और यहां हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है.

बैतूल से होते हुए केरपानी मदिर कैसे जाएं :-

बैतूल से खेड़ी होते हुए केरपानी मंदिर जाना होंगा. नजदीकी बैतूल रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी है. और भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी हवाई अड्डा से है. बैतूल से आप बस से जा सकते है. टैक्सी या ऑटो से जा सकते है. और दर्शन कर सकते हैं.

मंदिर के दर्शन के अलावा आसपास के स्थान पर भी घूम सकते हैं:-

मंदिर के पास ही ताप्ती नदी बहती है आप ताप्ती नदी के किनारे घूम सकते हैं वहीं से थोड़ी सी दूरी पर काली जी का मंदिर है और 2km की दुरी पर बारहलिंग मंदिर है और ताप्ती नदी है. सूर्य मंदिर भी घूम सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं. वहीं पास में एक टेकड़ी पर हनुमान जी भी विराजमान है अब वहां पर भी दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा आपको वन वाले हनुमान जी के दर्शन करने को मिलेगा.

और अगर आप थोड़े से अंदर जाते हो तो आपको एक पानी का बहता हुआ ऊपर से गिरता हुआ झरना भी मिलेग. सफर के दौरान दोस्तों आपको पहाड़ी धुआँ घना जंगल बड़े-बड़े पेड़ पौधे आड़ मोड वाली रास्ता उतार चढ़ाव सब ही देखने को मिलेंगे और आपको बहुत ही अच्छा आनंद आएगा.

सेल्फी फोटो वीडियोग्राफी का आनंद उठाएं:-

सफर के दौरान आप सेल्फी ले सकते हो फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी कर सकते हो खाई झरने की फोटो आदि अपने मोबाइल में कैद कर सकते हो. अगर आप इन स्थानों पर बारिश के मौसम में और ठंड के मौसम में जाओगे तो आपको पेड़ पौधे हरियाली मिलेगी सेल्फी ले सकते हो आप फोटोग्राफी कर सकते हो वीडियो बना सकते हो ब्लॉगिंग कर सकते हों.

निष्कर्ष :-

जैसे की हमने बताया केरपानी हनुमान मंदिर के आलावा और भी जगहे है घूमने के लिये आप एक बार जरूर जाये और भी ऐसी ही घूमने की जगहे से संबंधित जानकारी के लिये हमारे social media फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। वहा भी हम डेली जानकारी अपडेट करते रहते है।

About चंदू कुमार

मेरा नाम चंदू कुमार है और मैं अभी पिछले 5 सालों से न्यूज वेबसाइट पर लगातार काम कर रहा हूं। फिलहाल मुझे घूमने के जगह, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, ऑटोमोबाइल,जैसे तरह-तरह की खबर साझा करना मुझे बहुत पसंद है। अभी मैं अपनी वेबसाइट: safarjagat.in पर काम कर रहा हु। और मेरा मकसद है आप लोगो के पास सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। धन्यवाद!

3 thoughts on “केरपानी हनुमान मंदिर, मध्य प्रदेश में आस्था और प्रकृति का संगम घूमने की जगह:-”

Leave a Comment