Bharat Me Ghumne Kee Sabse Sasti Jagha: कम पैसों में घूमने के ये रही भारत की सबसे सस्ती जगह:-

Bharat Me Ghumne Kee Sabse Sasti Jagha: देश मे इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है, इस मौसम में लोग घूमने की प्लानिंग बनाते है, अगर आप फैमिली, दोस्तो या फिर अकेले घूमने जाने की सोच रहे है और आपका बजट कम है, जिसके चलते आप कही जा नहीं पाते है.

आज हम आपको भारत में घूमने के लिए सस्ती जगहों Cheapest places in India to visit Bharat Me Ghumne Kee Sabse Sasti Jagha के बारे में बताएंगे. जहां आप बहुत ही सस्ते में घूम-फिर सकते हैं और अपनी ट्रिप का फैमली और दोस्तो के साथ मजा ले सकते है. 3000 से 5000 रुपये में घूमे भारत की खूबसूरत जगहें, बनाये घूमने का प्लान.

माता वैष्णो देवी, जम्मू कश्मीर

माता वैष्णो देवी, जम्मू कश्मीर

गर्मियों के मौसम में आप फैमली के साथ माता वैष्णो देवी के मंदिर की यात्रा कर सकते है. यह मंदिर जम्मू कश्मीर के कटरा में पहाड़ो पर बना हुआ है. जहां का मौसम ठंडा और प्रकृति नजारा देखने को मिलता है. अगर आप माता वैष्णो देवी की यात्रा दिल्ली से करते है, तो आपको एक सवारी के लिए स्लीपर क्लास की ट्रेन की टिकट 400 रुपये के आस पास में मिलेंगी, जो जाने और आने को जोड़कर 800 रुपये होती है, 500 रुपये का एक अच्छा कमरा मिल जायेगा, यह यात्रा को आप 3 दिन में पूरा कर सकते है, इस यात्रा में एक आदमी के 2500 रुपये खर्च होंगे.

नैनीताल झील, उत्तराखंड

ऋषिकेश, उत्तराखंड

अगर आप राफ्टिंग, ट्रेकिंग जैसे सफर का लुफ्त उठाना चाहते है, तो आपके लिए ऋषिकेश एक बढ़िया घूमने की जगह है. ऋषिकेश में आपको प्राचीन मंदिरों, योग आश्रम और साहसिक खेलों के स्थान मिलेंगे. सफ़ेद पानी, राफ्टिंग, जंपिंग, फ्लाइंग, माउंटेन बाइकिंग जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना हो कि यह स्थान शुद्ध शाकाहारी और शराब मुक्त है. अगर आप इस यात्रा को दिल्ली से ट्रैन से शुरू कर रहे है, तो आपको आने जाने का किराया 500 रुपये के आस पास होगा, और होटल का 500 रुपये में आपको 24 घण्टे के लिए मिलेंगा, अगर आप यहां पर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, समेत आस पास घूमने जाते है, तो एक आदमी का 5000 रुपये खर्च हो जायेगा.

उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर, राजस्थान

राजस्थान के उदयपुर में झूमने के लिए कई जगह है, झील, ऐतिहासिक किला, प्राचीन मंदिर काफी प्रशिद्ध हैं. अगर आप यह ट्रिप दिल्ली से शुरू करते है, और आप फालतू के खर्च नही कर रहे है, तो एक आदमी का 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये खर्च होंगे।

हवा महल, जयपुर, राजस्थान

हवा महल, जयपुर, राजस्थान

राजस्थान के जयपुर में बना हवा महल का काफी पुराना इतिहास है, यह महल को लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बनाया गया था। हवा महल को 1799 सन् में महाराजा सवाई जय सिंह के पोते महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनाया था। अगर आप दिल्ली से जयपुर हवा महल को ट्रेन से देखने जा रहे है तो आपको एक तरफ का किराया 240 रुपये देने होगा और वापसी भी 240 रुपये देना होगा और हवा महल में प्रवेश शुल्क का 50 रुपये प्रति व्यक्ति देना पड़ेंगा, इसकी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलने का समय है. होटल 700 से 1000 रुपये, खाना एक टाइम 250 रुपये लगेगा, इस तरह आप 2500 रुपये से 3000 रुपये के बीच में हवा महल को घूमकर घर आ जाते है.

अमृतसर, पंजाब

अमृतसर, पंजाबभारत के पंजाब राज्य के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर एक बेहद ही खूबसूरती की पहचान है, इस पर्यटन स्थल पर हजारों की संख्या में रोजाना भीड़ होती है. यह घूमने के लिए काफी सस्ता स्थान है. इसके साथ ही आप पाकिस्तान और भारत का वाघा बॉर्डर भी देख सकते है. इस टूर को आप दिल्ली से शुरू करते है, तो आपको ट्रैन से आने जाने का किराया 700 रुपये के आस पास है, अगर आप अकेले ही इस ट्रिप में जाते है, तो आपको 2500 रुपये ही खर्च होंगे.

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

आप उत्तर प्रदेश के ‘मोक्षस्थाली’ में घूम सकते है, यह वाराणसी में काफी लोकप्रिय घाट है. वाराणसी को बनारस के नाम से भी जाना जाता है. वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, अस्सी घाट जैसी कई पर्यटन स्थल है, जो आपको काफी पसंद आने वाले है. इस जगह को आप कम पैसों में घूम सकते है. यहाँ पर आप खाने में फेमस फ़ूड का लाभ उठा सकते हों. अगर आप इस यात्रा को लखनऊ से शुरू करते है, तो आपके 1500 से 2000 रुपये खर्च होंगे.

मथुरा, उत्तर प्रदेश

मथुरा, उत्तर प्रदेश

आप उत्तर प्रदेश के मथुरा की धार्मिक यात्रा कर सकते हैं, यहाँ पर राधा रानी, कृष्ण भगवान के मंदिर का दीदार कर सकते हैं, जो आपको बेहद ही शांति प्रदान करेगा. यहां पर देश ही नही बल्कि विदेशो से यात्री आते रहते है. यहाँ पर आपको होटल का किया 500 रुपये और दिल्ली से आने जाने का टिकट किराया 500 के आस पास है. इस तरह आप 2000 रुपये में बड़ी आराम से यहां धार्मिक यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – चिचोली मध्यप्रदेश का छुपा रत्न, यात्रा करें, घूमें और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लें!

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में भी कई जगह है, जो घूमने के लिए काफी फेमस है. उन्ही में से एक जगह तवांग है, जो आपके लिए घूमने के लिए एक दम बेस्ट है और आपके बजट में भी हैं. तवांग में आपको सुंदर मठ जैसे कई प्राकृतिक जगहों के साथ खूबसूरती का नजारा देखने को मिलेंगा. आप इस यात्रा को दिल्ली से शुरू करते है, तो आपको डायरेक्ट तवांग के लिए ट्रेन मिल जाएगी। यहां पर आपको सबसे होटल के साथ ही सस्ता खाना भी मिलता है. आप इस यात्रा को 5000 रुपए से कम में पूरा कर सकते हैं.

भोजपुर मंदिर भोपाल मध्य प्रदेश

Bhojpur Temple Bhopal Madhya Pradesh

मंदिर का निर्माण 1070 ईस्वी में शुरू हुआ था और 1110 ईस्वी में पूरा हुआ था। भोजपुर मंदिर इतिहास भोपाल के बहुत हे पास में पड़ता है। भोजपुर मंदिर, जिसे भोजेश्वर मंदिर भी कहा जाता है, मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से लगभग 38 किलोमीटर दूर स्थित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है, यह मंदिर 11वीं शताब्दी में परमार राजा भोज द्वारा बनवाया गया था और भगवान शिव जी के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर भोपाल से 50km की दूरी पर पड़ता है। आपको भोपाल से जाने में करीब 50 मिनट एक घंटे का समय लगता है। ये नर्मदापुरम रोड पशर पड़ता है।

यह मंदिर 42 फीट ऊँचे शिवलिंग के लिए जाना जाता है, जो भारत का सबसे ऊँचा शिवलिंग है। और ये मंदिर पहाड़ी पर है। मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए करीब 30 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं। और फिर दर्शन के लिये निचे उतरना पड़ता है। मंदिर का निर्माण अधूरा रह गया, लेकिन यह अपनी भव्यता और स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर के क्षेत्र में कई अन्य मंदिर और मूर्तियाँ भी हैं। यह पर लोग हप्ते के सोमवार में ज्यादा जाते है।

भोजपुर मंदिर साल भर खुला रहता है, लेकिन अक्टूबर से मार्च के बीच का समय यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय होता है। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है और दर्शकों की भीड़ कम होती है। भोजपुर मंदिर कैसे पहुँचे भोपाल से भोजपुर मंदिर तक बस या टैक्सी द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है। भोपाल हवाई अड्डा और भोपाल रेलवे स्टेशन मंदिर से आपको 45 और 40 किलोमीटर दूर हैं।

भोजपुर मंदिर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। भोजपुर मंदिर में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है। भोजपुर मंदिर को भारत का “दक्षिण का कैलाश” कहा जाता है। मंदिर का निर्माण ग्रेनाइट पत्थरों से किया गया है, भोजपुर मंदिर एक इम्पोर्टेंट धार्मिक और पर्यटन स्थल है। यह अपनी भव्यता, स्थापत्य कला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है।

  • भोपाल:

bhoj talab Bhopal Madhya Pradesh

सबसे सस्ता क्या पड़ेगा भोपाल में रुकना आपको सस्ता पड़ेगा आपको यह होटल धर्मशाला 150 – 200 रुपये में मिल जाएगी। और आपको यात्रा करने के लिये बाइक टैक्सी रेंट की सुवीधा मिल जाएगी। और भोजपुर मंदिर जाने के लिये आपको रेड बस में मात्र 30, 40 रुपये का लगभग किराये देना होंगे। आप अगर भोपाल में सस्ती जगह घूमना चाहते है. तो आपको पुरे दिन के लिये 200 से 500 में टैक्सी की सूविधा मिल जाएगी आप भोपाल में – भोज तालाब, म्यूजियम, भोजपुर किला, बेतवा नदी व अन्य स्थान घूम सकते हो।

निष्कर्ष

वैसे तो भारत बहुत बड़ा है आपको और कई जगह मिल जाती है सस्ती लेकिन हमने अआप्के लिये कुछ चुनिंदा स्थान खोज के लाये है जो सस्ते के साथ आप अपनी फैमली परिवार के साथ घूमने जा सकते है।

About चंदू कुमार

मेरा नाम चंदू कुमार है और मैं अभी पिछले 5 सालों से न्यूज वेबसाइट पर लगातार काम कर रहा हूं। फिलहाल मुझे घूमने के जगह, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, ऑटोमोबाइल,जैसे तरह-तरह की खबर साझा करना मुझे बहुत पसंद है। अभी मैं अपनी वेबसाइट: safarjagat.in पर काम कर रहा हु। और मेरा मकसद है आप लोगो के पास सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। धन्यवाद!

2 thoughts on “Bharat Me Ghumne Kee Sabse Sasti Jagha: कम पैसों में घूमने के ये रही भारत की सबसे सस्ती जगह:-”

Leave a Comment