what are the best tourist places in india 2024 मौसम के अनुसार घूमने के जगह व खर्च

what are the best tourist places in india

what are the best tourist places in india भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है. भारत में हमेशा से ही सबसे अच्छे पर्यटन स्थल है, जो छुट्टी मनाने के लिए काफी अच्छे है. भारत में बहुत से प्रसिध्द पर्यटन स्थल हैं. जिन्हें हर साल लाखों लोग देश से ही नही बल्कि विदेश से भी घूमने आते है. लेकिन आज हम आपको भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बारे में नही बल्कि भारत के कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बारे मे बताने वाले हैं.

आइए हम आपको इस आर्टिकल में भारत में सबसे कम घूमने जाने वाले स्थानों के बारे में बताने वाले हैं. जो बहुत ही कम लोग इनके बारे में जानते होंगे. गर्मी और मानसून के मौसम में कुछ लोगों को घूमने का शौक होता हैं. कुछ लोगों को भीड़-भाड़ से दूर ही शांत वातावरण का मजा लेना पसंद है.

लंढौर पर्यटन स्थल / Landour Tourist Places

Landour Tourist Places

भारत के उत्तराखंड राज्य के मशहूर हिल स्टेशन मसूरी से केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लंढौर में काफी पुराना और खूबसूरत कई ऐतिहासिक इमारतों है. यहाँ पर आप केम्प्टी फॉल्स, धनौल्टी, सुरकंडा देवी और चंबा का दीदार कर सकते हैं। यह काफी शांत क्षेत्र है.

मशोबरा पर्यटन स्थल / Mashobra tourist spot

Mashobra tourist spot

हिमाचल की राजधानी शिमला की जगह मशोबरा में भीड़ काफी कम रहती है. यहां पर आप इंडो-तिब्बत बॉर्डर की भी सैर कर सकते ह. इन पर्यटन स्थल पर आप खूबसूरत जंगलों का दीदार भी कर सकते हैं.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान / Kaziranga National Park

Kaziranga National Park

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भारत के असम राज्य के गोलाघाट और नागांव जिलों में स्थित है. यह दुनिया के दो-तिहाई भारतीय गैंडों को आश्रय देता है. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना सन् 1905 में हुई थी. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों की आबादी कुल 2613 है.

इस पार्क में कई प्रजातियों के बाज, चीले और तोते आदि पशु पक्षी पाए जाते है. सर्दियों के सीजन में साइबेरिया से पक्षी भी आते है. इस पार्क में मोटे पेड, तालाब, जैसी कई खूबसूरत स्थान है. अगर आपको पार्क घूमने का शौक है तो आप एक बार जरूर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पार्क में घूमने आए.

यह भी पढ़े – बैतूल में सोनाघाटी मंदिर घूमने का स्थान?

हेमिस, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर / Hemis, Ladakh, Jammu & Kashmir

Hemis, Ladakh, Jammu & Kashmir

लद्दाख एक बहुत ही खूबसूरत और रोचक जगह है. लद्दाख में एक ऐसी जगह है, जो बहुत ही कम लोग इसके बारे में जानते होंगे. जिसका नाम हेमिस हैं। हेमिस एक खूबसूरत घूमने के लिए है, यह जगह चारों तरफ बर्फ से ढकी रहती है. इस पर्यटन स्थल पर आपको गोम्पा की यात्रा, मठ सुंदर, हिम तेंदुए का घर, नेशनल पार्क जैसे पर्यटन स्थल बने हुए है. यह कम भीड़ भाड़ वाली जगह है, यह आपको पसंद जरूर आएंगी.

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह / Andaman & Nicobar Islands

Andaman & Nicobar Islands

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह एक केन्द्र शासित प्रदेश है. यह लगभग 572 छोटे और बड़े द्वीपों से मिलकर बना है. इनमे से केवल कुछ ही द्वीपों पर लोग घूमने के लिए जा सकते हैं. यहाँ पर कैम्पबेल बे राष्ट्रीय उद्यान है. जो 426 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है. राष्ट्रीय उद्यान तक पहुँचना कठिन है. कैम्पबेल बे राष्ट्रीय उद्यान सन् 1992 में एक राष्ट्रीय उद्यान बना था.

खजुराहो , मध्य प्रदेश / Khajuraho,Madhya Pradesh

Khajuraho,Madhya Pradesh

भारत के मध्य प्रदेश में खजुराहो एक पर्यटन स्थल हैं. यहां पर एक बहुत ही पुराना प्राचीन मंदिर है. ऐतिहासिक काल मे इस मंदिर को खजूरपुरा और खजूर वाहिका के नाम से जाना जाता था.

खजुराहो मंदिर में आकर आप हिन्दू संस्कृति और कला का सौन्दर्य देखने को मिलता है. इस मंदिर के बाहर आपको संभोग की विभिन्न कलाओं की मूर्तियों भी देखने को मिलती हैं. खजुराहो का मंदिर राजा चंदेल ने बनवाया था. इसका निर्माण 950 ईसवीं से 1050 ईसवीं में किया गया था.

यह भी पढ़े – केरपानी हनुमान मंदिर: मध्य प्रदेश में आस्था और प्रकृति का संगम!

स्थानों और उनके नजदीकी रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और बस स्टॉप:

इस टेबल के माध्यम से आप ये जानेगे की इन स्थानों के नज़दीकी कौन से रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और बस स्टॉप है जहा से आपको जाना पास पड़ेगा। और आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। आप इस टेबल को देखे और जाने-

स्थान नजदीकी रेलवे स्टेशन नजदीकी हवाई अड्डा नजदीकी बस स्टॉप
लंढौर पर्यटन स्थल देहरादून रेलवे स्टेशन (80 किमी) जॉली ग्रांट हवाई अड्डा (100 किमी) लंढौर बस स्टॉप
मशोबरा पर्यटन स्थल शिमला रेलवे स्टेशन (70 किमी) शिमला हवाई अड्डा (65 किमी) मशोबरा बस स्टॉप
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान रंगिया रेलवे स्टेशन (90 किमी) गुवाहाटी हवाई अड्डा (260 किमी) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान बस स्टॉप
हेमिस, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर लेह रेलवे स्टेशन (400 किमी) लेह हवाई अड्डा (15 किमी) हेमिस बस स्टॉप
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह पोर्ट ब्लेयर रेलवे स्टेशन (द्वीप समूह में स्थित) पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा (द्वीप समूह में स्थित) पोर्ट ब्लेयर बस स्टैंड
खजुराहो , मध्य प्रदेश खजुराहो रेलवे स्टेशन (5 किमी) खजुराहो हवाई अड्डा (6 किमी) खजुराहो बस स्टैंड

Tours for special interests

विशिष्ट रुचि पर्यटन मौज मस्ती को नकारता है और इसे सबसे खराब मानता है. इसमे वह जाते है , जो कामकाजी वर्ग के बीच का अंतर संस्कृति और कला में ढूंढने का प्रयास करता है. इसमे हम आपको साहसिक पर्यटन, आध्यात्मिक पर्यटन, खाद्य पर्यटन और खरीदारी पर्यटन के बारे में बताने वाले है.

  • साहसिक पर्यटन / Adventure tourism

साहसिक पर्यटन / Adventure tourism

साहसिक पर्यटक सुंदरता और शांति के लिए ट्रेकिंग को काफी पसंद किया जाता है. इसमे ट्रेकिंग गांव के जीवन, प्रकृति, जंगल के साथ संस्कृति के बारे में जाना जाता है. इसमे ट्रेकिंग, जंपिंग, माउंटेन पर चढ़ना, पैराग्लाइडिंग, भी शामिल ह.

  • आध्यात्मिक पर्यटन / Spiritual tourism 

आध्यात्मिक पर्यटन / Spiritual tourism 

आध्यात्मिक पर्यटन को भारत मे तीर्थ यात्रा के लिए जाना जाता है. इसमे आपको संस्कृति, धर्मो का ज्ञान, कई रोचक जानकारी शामिल हैं. आप देश के साथ मे भी आध्यात्मिक यात्रा को कर सकते है. भारत आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र है.

  • खाद्य पर्यटन / Food Tourism

खाद्य पर्यटन / Food Tourism

खाद्य पर्यटन को आप यात्रा के दौरान खाने वाला खाना और संस्कृति का अनुभव कराता है। इसमें आप स्थानीय व्यंजन और वाइन का स्वाद ले सकते है। आज के समय मे खाद्य पर्यटन को खूब पसंद किया जा रहा है। अक्सर अपने यूट्यूब पर खाने पीने के वीडियो देखें होंगे, जिसमे आपको मिलियन में व्यूज मिलते है। जिससे आप समझ सकते है। लोग इसके कितने दीवाने है।

  • खरीदारी पर्यटन / Shopping tourism

खरीदारी पर्यटन / Shopping tourism

खरीदारी पर्यटन का भी आज ले दौर में काफी बदलाव आया है, अब हम लोग खुलकर खरीदारी करते है। यह खरीदारी पर्यटन हवाई अड्डा, मॉल तक ही सिमित नही है। अब यात्रा के दौरान भी खुलकर खरीदारी करते है। जो यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

  • मौसमी पर्यटन / Seasonal Tourism

Seasonal Tourism

मौसमी पर्यटन मौसम पर संबंध रहते है। जैसे गर्मी, सर्दी और बारिश के मौसम के पर्यटन स्थल को मौसमी पर्यटन ही कहते है। कहीं घूमने जाने से पहले आप उस जगह का मौसम की जानकारी जरूर ले ले।

  • ग्रीष्मकालीन पर्यटन / Summer Tourism

मौसमी पर्यटन / Seasonal Tourism

गर्मियों के मौसम में आप ठंडी जगहों पर घूमने जा सकते है। जो आपको मई जून की गर्मी में भी सर्दी का अहसास करा सकती है। अगर आप पार्टनर के साथ जाना चाहते है, तो आप इन जगहों पर जा सकते है।

शिमला / Shimla

नैनीताल / Nainital

Kashmir / कश्मीर

Gulmark / गुलमर्ग

Laddakh / लद्दाख

  • मानसून पर्यटन / Monsoon Tourism

ग्रीष्मकालीन पर्यटन / Summer Tourism

मानसून पर्यटन वह होते है, जो बारिश के समय घूमने के पर्यटन स्थल हो, हम आपको मानसून में घूमने वाली जगहों के बारे में बताने वाले है:

Lonawala , Mumbai
Orjha , Madhy Pradesh
Meghalay
Darjiling
Laddakh

  • शीतकालीन पर्यटन / Winter Tourism

शीतकालीन पर्यटन / Winter Tourism

शीतकालीन को साल के आखिरी और साल के पहले ठंडे मौसम के रूप में आता हैं। शीतकालीन में घूमने के लिए पर्यटन स्थलों के बारे में बताने वाले है।

Udaipir Rajsthan
Jaislmer Rajsthan
Kasol
Munnar Keral
Goa

यह भी पढ़े – चिचोली मध्यप्रदेश का छुपा रत्न, यात्रा करें, घूमें और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लें!

यदि आप यात्रा अनुभव की तलाश कर रहे हैं, तो हमने इस आर्टिकल में पर्यटन स्थल के साथ साथ सभी विषय पर जानकारी को दिया है। यह आर्टिकल आपकी यात्रा को खोज के दौरान आपकी मदद जररूर करेगा।

About चंदू कुमार

मेरा नाम चंदू कुमार है और मैं अभी पिछले 5 सालों से न्यूज वेबसाइट पर लगातार काम कर रहा हूं। फिलहाल मुझे घूमने के जगह, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, ऑटोमोबाइल,जैसे तरह-तरह की खबर साझा करना मुझे बहुत पसंद है। अभी मैं अपनी वेबसाइट: safarjagat.in पर काम कर रहा हु। और मेरा मकसद है आप लोगो के पास सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। धन्यवाद!

1 thought on “what are the best tourist places in india 2024 मौसम के अनुसार घूमने के जगह व खर्च”

Leave a Comment